तीन दिवसीय दीपावली मेला एवं प्रदर्शनी का डीजीपी ने किया शुभारंभ



  • वामा सारथी एवं यूपी पुलिस के संयुक्त सौजन्य से प्रदर्शन का किया जा रहा आयोजन

लखनऊ। 35वीं वाहिनी पीएसी, महानगर में तीन दिवसीय दीपावली मेला एवं प्रदर्शनी का शुभारम्भ मुख्य अतिथि पुलिस महानिदेशक विजय कुमार एवं अध्यक्षा वामा सारथी (यूपी पुलिस फैमिली वेलफेयर एसोशिएशन) अनुपमा कुमार द्वारा किया गया।

दीपावली मेला एवं प्रदर्शनी का आयोजन पुलिस लाइनों व पीएसी वाहिनियों में संचालित पुलिस परिवार कल्याण केन्द्रों में हस्तनिर्मित उत्पादों (जैसे-बुनाई एवं कढ़ाई आदि) एवं प्रदेश के विविधतापूर्ण प्राकृतिक एवं हस्तनिर्मित संसाधनों का उपयोग करते हुये जनपदों में एक जनपद एक उत्पाद के अन्तर्गत 42 जनपदों में निर्मित विशिष्ट उत्पादों एवं शिल्पकारी से जनमानस को जागरूक करने एवं प्रदर्शनी के लिए वामा सारथी एवं उत्तर प्रदेश पुलिस के संयुक्त सौजन्य से कराया गया है। उक्त दीपावली मेला एवं प्रदर्शनी में बुंदेलखण्डी लोक नृत्य कलाकारों द्वारा अपनी शैली का प्रदर्शन किया गया एवं बैंड धुन प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें आईटीबीपी ने प्रथम स्थान, 35वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ ने द्वितीय स्थान, एसएसबी ने तृतीय स्थान एवं सीआरपीएफ ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। प्रदेश के बाहर जम्मू एवं कश्मीर, जयपुर, गुजरात एवं देहरादून से भी विशिष्ट उत्पादों की स्टॉल लगाई गयी है। जिसमें बड़ी संख्या में पुलिस परिवारजनों एवं आम जनमानस द्वारा भाग लेकर मेला एवं प्रदर्शनी में लगने वाले उत्पादों का आनन्द लिया। सचिव वामा सारथी द्वारा बताया गया कि उक्त दीपावली मेला शनिवार से तीन दिवस तक सभी आम लोगों के लिए खुला रहेगा।