हैंडवाशिंग डे पर पीएसआई इन्डिया(PSI India) ने आयोजित किया जागरूकता कार्यक्रम




लखनऊ - विश्व हैंडवाशिंग डे पर गत 13 अक्टूबर को पापुलेशन सर्विसेज इंटरनेशनल इंडिया (पीएसआई इंडिया)  के तत्वावधान में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, छितवापुर लखनऊ में  जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।  कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी  डा.आर.एन.सिंह और जिला कार्यक्रम  प्रबंधक सतीश कुमार यादव का स्वागत डॉ. गीतांजलि सिंह, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी प्राथमिक स्वास्थ केंद्र छितवापुर ने किया ।

अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, छितवापुर में मौजूद  चिकित्सकों,कर्मचारियो और  बच्चों को  चिकित्सा के क्षेत्र में हैंडवाशिंग के महत्त्व को समझाने के साथ साथ हांथ धुलाई के छह स्टेप्स  "सुमन-के" तकनीक से भी समझाया।

हाथ धुलाई के क्षेत्र में नया सामान्य मानक स्थापित करने के लिए, पीपल्स वॉश सॉल्यूशन एल.एल.पी और हैप्पीटैप हाईजीन सॉल्युशंस प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, छितवापुर, लखनऊ के ओपीडी, फार्मेसी, मरीज कक्ष,और रिसेप्शन एरिया में, प्रदर्शन स्थल के रूप में,  प्री-फैब्रिकेटेड हैंडवाशिंग स्टेशन हैप्पीटैप स्थापित किया गया है।

इस नेक्स्ट जेनरेशन हैंडवाशिंग में, किसी भी प्रकार की बिजली और प्लंबिंग की आवश्यकता नहीं पड़ती है। इसको कहीं भी आसानी से जोड़कर उपयोग में लाया जा सकता है।