परफ्यूम नहीं लगाएंगे पायलट और फ्लाइट क्रू मेंबर्स, डीजीसीए ने पेश किया प्रस्ताव



मुंबई(एजेंसी)। नागर विमानन महानिदेशालय यानी ने एक प्रस्ताव के तहत पायलटों और फ्लाइट क्रू मेंबर्स के परफ्यूम इस्तेमाल पर रोक पर विचार करने की बात कही है। डीजीसीए ने अपने प्रस्ताव में कहा है कि अब क्रू मेंबर्स या पायलट किसी भी ऐसी दवा, परफ्यूम या डेंटल प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल नहीं करेंगे जिसमें अल्कोहल मौजूद है क्योंकि इससे वह अल्कोहल टेस्ट में पाजिटिव आ सकते हैं।

रिपोर्ट के अनुसार, डीजीसीए ने पहले ही माउथवॉश जैसे एल्कोहलिक ड्रिंक्स पर प्रतिबंध लगा दिया है जो कि पॉजिटिव ब्रीथ टेस्ट का कारण बन सकते हैं। प्रस्ताव में कहा गया, 'चालक दल का कोई भी सदस्य किसी भी दवा/फॉर्मूलेशन का सेवन नहीं करेगा। ना ही माउथवॉश/टूथ जेल/परफ्यूम जैसे किसी प्रोडक्ट को यूज करेगा जिसमें अल्कोहल की मात्रा हो। ऐसा करने पर ब्रीथ एनालाइजर टेस्ट पॉजिटिव आ सकता है। कोई भी क्रू मेंबर अगर इस तरह की दवाएं ले रहा है तो उसे फ्लाइट के लिए आने से पहले कंपनी के डॉक्टर से सलाह लेनी होगी।