बीबीएयू और एसजीपीजीआई के बीच हुआ एमओयू



लखनऊ (आरएनएस )। बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय व संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज के बीच मंगलवार को एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये गये। यह समझौता दोनों शिक्षण संस्थानों के बीच 4 नये पाठ्यक्रमों को लेकर किया गया है। इन नये में पाठ्यक्रम एडवांस डिप्लोमा इन सेंट्रल स्टेराइल सप्लाई सर्विस मैनेजमेंट, एडवांस डिप्लोमा इन हास्पिटल लाइनेन एण्ड लांड्री सर्विस मैनजमेंट, एडवांस डिप्लोमा इन मेडिकल रिकॉर्ड सर्विस मैनजमेंट एवं एडवांस डिप्लोमा इन ट्रांसप्लांट कोर्डिनेशन सर्विस मैनजमेंट शामिल है। इस मौके पर विश्वविद्यालय के कुलपति आचार्य संजय सिंह ने कहा कि इन नये पाठ्यक्रम का उद्देश्य दोनों शिक्षण संस्थानों के मध्य शिक्षण आदान-प्रदान, शैक्षिक एवं तकनीकी कार्यों को बढ़ावा, मूक कार्यक्रमों के निर्माण को प्रोत्साहन, शोधार्थियों को उनके शोध कार्यों में अकादमिक सहायता देना है।

कार्यक्रम के दौरान विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ. अश्विनी कुमार सिंह, डीन ऑफ अकादमिक अफेयर्स प्रो. राणा प्रताप सिंह एवं वोकेशनल स्टडीज विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो. दीपा हंसराज तथा डॉ सुभाष मिश्रा मौजूद रहे।