केजीएमयू और लखनऊ विवि के मध्य हुआ एमओयू



  • योगा एंड वेलनेस को बढ़ावा देने को हुआ समझौता

लखनऊ - योग एंड वेलनेस प्रोग्राम की शुरुआत करने के लिए केजीएमयू और लखनऊ विश्वविद्यालय के मध्य समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए। रविवार को कुलपति द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुपालन में केजीएमयू हेल्थ, योगा एण्ड वेलनेस प्रोग्राम की शुरुआत की गई। जिसमें संस्थान अधिष्ठाता छात्र कल्याण द्वारा प्रातः कालीन कलाम सेन्टर स्थित हॉल में योगाभ्यास किया। केजीएमयू हेल्थ योगा एण्ड वेलनेस प्रोग्राम" के अन्तर्गत योगाभ्यास के प्रथम शिविर में लखनऊ विश्वविद्यालय लखनऊ के योग विभाग फैकल्टी ऑफ योग एंड अल्टरनेटिव मेडिसिन द्वारा किया गया।ज्ञात हो कि संस्थान योगाभ्यास शिविरों के समुचित संचालन के लिए एक वार्षिक कैलेण्डर तैयार करेगा। जिसे चिकित्सा विश्वविद्यालय के स्तर पर प्रतिमाह समस्त छात्रावासों में साप्ताहिक योगाभ्यास शिविर का आयोजन नियमित रूप से कराया जायेगा। वहीं कोआर्डिनेटर डा.अमरजीत यादव के दिशा निर्देशन में योग प्रशिक्षकों की टीम में डा.राम नरेश, डा. राम किशोर, डा. अर्चना वर्मा, प्रियांजली पाण्डेय द्वारा योगाभ्यास कराया गया।

योगाभ्यास शिविर में पहले दिन केजीएमयू के लगभग 100 से अधिक संकाय सदस्यों, छात्र-छात्राओं रेजीडेंट चिकित्सकों व अन्य कर्मचारियों द्वारा योगाभ्यास किया। इस अवसर पर प्रो.आरएएस कुशवाहा,अधिष्ठाता, छात्र कल्याण, प्रो. पुनीता मानिक, अधिष्ठाता, नर्सिंग संकाय, प्रो. रमेश भारती, सहायक अधिष्ठाता, छात्र कल्याण भी उपस्थित रहे। इसी क्रम में योगाभ्यास शिविर में डा. अमरजीत यादव, योग विभाग, लखनऊ विवि ने आधुनिक जीवन में नियमित योग करने की जानकारी साझा की।साथ ही योग प्रशिक्षकों द्वारा योगाभ्यास के दौरान उपस्थित समस्त छात्र-छात्राओं रेजीडेंट चिकित्सकों को विभिन्न प्रकार के योगासनों का अभ्यास भी कराया गया।