राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) लखनऊ टीम द्वारा किया गया वृक्षारोपण



लखनऊ - उप महानिरीक्षक मनोज कुमार शर्मा के कुशल दिशा निर्देशन पर अनिल कुमार पाल, उप कमांडेंट के नेतृत्व में पुलिस मुख्यालय के सामने 11 एनडीआरएफ, क्षेत्रीय प्रतिक्रिया केंद्र (न्यू लोकेशन) लखनऊ मे वृहद पौधारोपण अभियान चलाया गया । इस दौरान अनिल कुमार पाल, उप कमांडेंट ने बताया कि एनडीआरएफ राहत-बचाव कार्यों के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण में भी अपनी अहम भूमिका निभाती आई है एवं 11वाहिनी एनडीआरएफ द्वारा अभी तक लगभग 6305  पेड़ लगाए जा चुके हैं।

इसी क्रम में उत्तर प्रदेश राज्य सरकार के “पेड़ लगाओ पेड़ बचाओ” थीम पर वृक्षारोपण जन अभियान -2023 में सहयोग करते हुए वृहद पैमाने पर फलदार एवं छायादार पौधों को लगाया गया है एवं बचाव कर्मियों ने विभिन्न प्रकार के फलदार एवं छायादार पौधों को लगाया है तथा हरित पर्यावरण के महत्व के बारे में संदेश दिया है। एनडीआरएफ बचाव कर्मियों के द्वारा पर्यावरण संरक्षण के लिए आगे भी पौधारोपण अभियान जारी रहेगा ।