विपक्षी गठबंधन का नया नाम तय, इंडिया होगा नया नाम



लखनऊ(एजेंसी) - बेंगलुरू में विपक्ष की बैठक का आज दूसरा दिन है। समान विचारधारा वाले 26 दलों के नेताओं की मीटिंग सुबह 11 बजे शुरू हो चुकी है। सूत्रों के अनुसार गठबंधन ने अपना नया नाम इंडिया भी तय कर दिया है, इंडिया (INDIA)  यानी इंडियन नेशनल डेमोक्रेटिक इंक्लूसिव अलायन्स। बताया जा रहा है कि आज शाम की प्रेस कॉन्फ्रेंस में नए नाम की घोषणा की जाएगी।

बैठक में खड़गे के अलावा कांग्रेस संसदीय दल (सीपीपी) की अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व कांग्रेस प्रमुख राहुल गांधी, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी,तमिलनाडु के मुख्यमंत्री और डीएमके नेता एमके स्टालिन, एनसीपी प्रमुख शरद पवार, आप नेता और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पूर्व केंद्रीय मंत्री और राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव, बिहार के मुख्यमंत्री और जनता दल-यूनाइटेड नेता नीतीश कुमार, शिव सेना (यूबीटी) नेता उद्धव ठाकरे, जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला, महबूबा मुफ्ती, उमर अब्दुल्ला और कई अन्य लोग मौजूद रहे।

विपक्षी दलों की बेंगलुरु से पहले 23 जून को बिहार की राजधानी पटना में पहली बैठक हुई थी।