भारतीय मूल के नील मोहन बने यूट्यूब के नए सीईओ



नई दिल्ली (एजेंसी) - आज पूरे विश्व में भारतीयों का जलवा देखने को मिल रहा है। इसी कड़ी में अब यू ट्यूब के CEO भी भारतीय मूल के नील मोहन बन गए हैं। भारतीय-अमेरिकी नागरिक नील मोहन यूट्यूब के अगले मुख्य कार्यकारी अधिकारी होंगे। इससे पहले यूट्यूब की सीईओ सुसान वोजिकी ने अपने पद से इस्तीफा दिया है। भारतीय मूल के नील मोहन उनकी जगह लेंगे। इससे पहले नील मोहन यूट्यूब के सीपीओ थे।

सीईओ नील मोहन अपनी पत्नी हेमा सरीम के साथ सैन फ्रांसिस्को में रहते हैं। बता दें कि नील मोहन ने अपने करियर की शुरुआत ग्लोरफाइड टेक्निकल सपोर्ट से की थी। ग्लोरफाइड टेक्निकल सपोर्ट के बाद उन्होंने डबल क्लिक को ज्वाइन किया था, जिसे 2008 में गूगल ने खरीद लिया था। इसके बाद से ही नील मोहन गूगल कंपनी का हिस्सा बन गए थे।