उड़ान भरते ही एयर इंडिया के विमान में लगी आग, अबू धाबी हवाई अड्डे पर हुई आपात लैंडिंग



नई दिल्ली(ग्लोबल डेस्क) -  एयर इंडिया एक्सप्रेस की अबू धाबी से कालीकट जा रही फ्लाइट IX348 की अबू धाबी एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है। फ्लाइट के लेफ्ट इंजन में आग की लपटें देखी गईं जिसके बाद ये पायलट ने फौरन ये फैसला लिया। एयर इंडिया एक्सप्रेस ने बयान जारी कर इस बात की सूचना दी और बताया कि सभी यात्री सुरक्षित हैं।

बता दें कि करीब एक हजार फीट पर एयर इंडिया एक्सप्रेस की ऑपरेटिंग फ्लाइट  B737-800 VT-AYC IX348 के एक नंबर इंजन से गुरुवार को क्लाइंब के दौरान से आग की लपटें उठने लगीं। और सिर्फ 45 मिनट के अंदर ही उसकी आपातकाल में लैंडिंग करानी पड़ी।