लखनऊ में अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारियों का 86वां सम्मेलन



लखनऊ - प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सोमवार से तीन दिवसीय 86वां अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारी सम्मेलन की शुरुआत हो गई। इस सम्मेलन का उद्घाटन प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह, यूपी विधान परिषद के सभापति कुंवर मानवेंद्र सिंह, प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना और नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय ने संयुक्त रुप से किया। 

इस अवसर पर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने राज्यपाल और लोकसभा अध्यक्ष समेत सभी अतिथियों का स्वागत किया। इस सम्मेलन में देशभर से पीठासीन अधिकारी और सचिव शामिल हुए। इस राष्ट्रीय स्तर के सम्मेलन में विधायी प्रक्रियाओं, संसदीय परंपराओं, सदन संचालन, सुशासन तथा समसामयिक विधायी विषयों पर व्यापक विचार-विमर्श किया गया।