पीएम मोदी ने मणिपुर को बताया 'राष्ट्र के गौरव का प्रतीक'



नई दिल्ली - मणिपुर के स्थापना दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य की जनता को हार्दिक शुभकामनाएं भेजी हैं। इस विशेष संदेश को मणिपुर के राज्यपाल अजय कुमार भल्ला के आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर साझा किया गया। 

इस पत्र में प्रधानमंत्री ने मणिपुर को राष्ट्र के गौरव का प्रतीक बताया है। पीएम मोदी ने अपने संदेश में 'एक्ट ईस्ट, एक्ट फास्ट' नीति के तहत पूर्वोत्तर के विकास के लिए केंद्र सरकार की अटूट प्रतिबद्धता को एक बार फिर दोहराया। राज्यपाल द्वारा साझा की गई इस पोस्ट में प्रधानमंत्री की सितंबर 2025 की मणिपुर यात्रा और वहां शुरू की गई हजारों करोड़ की विकास परियोजनाओं का विशेष उल्लेख किया गया है। 

प्रधानमंत्री ने इंफाल के रेल नेटवर्क और हवाई अड्डे के विस्तार सहित बुनियादी ढांचे में हो रहे क्रांतिकारी बदलावों को राज्य की उन्नति का आधार बताया। उन्होंने खेल और महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में मणिपुर की उपलब्धियों की प्रशंसा करते हुए युवाओं की प्रतिभा को वैश्विक स्तर पर प्रेरणादायक करार दिया। 

पत्र में प्रधानमंत्री ने राज्य में स्थायी शांति और समावेशी विकास सुनिश्चित करने के लिए केंद्र की ओर से हर संभव सहायता का दृढ़ आश्वासन दिया है। राज्यपाल भल्ला ने इस संदेश के लिए प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए इसे राज्य की प्रगति के प्रति उनके विश्वास का प्रमाण बताया।