लखनऊ पहुंची आधुनिक 'अमृत भारत ट्रेन' – सुविधा और किफायती यात्रा का नया आयाम



लखनऊ - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डिब्रूगढ़ असम से 18 जनवरी को गोमती नगर लखनऊ के लिए अमृत भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था, आज सुबह 8.00 बजे गोमती नगर लखनऊ पहुंची।  यहाँ पहुँचने पर ट्रेन ड्राइवर और गार्ड को माला पहना कर स्वागत किया गया। 

इस ट्रेन को मिला कर अब 37 आधुनिक ट्रेन लखनऊ से संचालित होंगी जो उत्तर प्रदेश के लिए गौरव की बात है। ट्रेन पूरी तरह से आधुनिक सुविधाओं से लैस है। मोबाइल स्टैंड चार्जिंग ,मॉडर्न बाथरूम ,इमरजेंसी पर गार्ड से सीधे बात करने से लेके टॉप क्लास इंटीरियर से लैश है। बात दें कि अमृत भारत ट्रेन सामान्य लोगो को कम खर्चे में असम पहुंचाने का काम करेगी।