पाकिस्तान में मस्जिद में बड़ा धमाका, 28 की मौत



नई दिल्ली(ग्लोबल डेस्क) - पाकिस्तान के पेशावर शहर की एक मस्जिद में सोमवार को हुए भीषण विस्फोट में करीब 143 लोग घायल हो गए। जबकि 28 लोगों की मौत हो गई है। बचाव अधिकारियों ने इसकी पुष्टि की है। डॉन न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, धमाका दोपहर करीब 1.40 बजे हुआ, जब शहर के पुलिस लाइन इलाके में स्थित मस्जिद में नमाज अदा की जा रही थी।

 ये ब्लास्ट एक मस्जिद में हुआ है, जिसमें कम से कम 150 लोग घायल हुए हैं और 28 की मौत हुई है। इस बीच, एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि धमाका इतना जोरदार था कि इमारत का एक हिस्सा ढह गया है और इसके नीचे कई लोगों के दबे होने की आशंका है। घायलों को अस्पताल ले जाया जा रहा है। इलाके को पूरी तरह से सील कर दिया गया है और केवल एंबुलेंस को ही इलाके में प्रवेश करने दिया जा रहा है।  धमाके से मस्जिद का एक हिस्सा ढह गया था और इसके नीचे कई लोगों के फंसे होने की आशंका है। हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि यह आत्मघाती हमला था या बम मस्जिद के अंदर लगाया गया था।