उत्तर प्रदेश : डिप्टी CM ने किया हॉस्पिटल मैनेजमेंट इनफार्मेशन सिस्टम का शुभारंभ



  • आईसीयू, ऑपरेशन, डाॅक्टर, बेड पंजीकरण सबुकछ होगा ऑनलाइन, डिप्टी सीएम ने दी जानकारी

लखनऊ - (डेस्क) - उत्तर प्रदेश के सभी अस्पतालों में सोमवार से हॉस्पिटल मैनेजमेंट इन्फॉरमेशन सिस्टम (एचएमआईएस) प्रणाली लागू हो गया है। इससे  प्रदेश के चिकित्सा संस्थान और मेडिकल कॉलेज जोड़े गए हैं। इस प्रणाली के जरिए मरीज की सारी जानकारी ऑनलाइन फीड कर डॉक्टर के कंप्यूटर तक पहुंचेगी।

मरीजों को हर किस्म की स्वास्थ्य सेवाएं पारदर्शी तरीके से मिलें इसको लेकर यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने हॉस्पिटल मैनेजमेंट इनफार्मेशन सिस्टम का शुभारंभ किया है। इससे उत्तर प्रदेश के मेडिकल काॅलेजों में अब ऑनलाइन बेड पंजीकरण, डॉक्टर, आईसीयू और ऑपरेशन की बुकिंग की सुविधा मिलेगी। इस सिस्टम से सेवाओं के लिए भुगतान भी किया जा सकेगा।

प्रदेश के 22 राजकीय मेडिकल कालेजों में ई-सुश्रुत हॉस्पिटल मैनेजमेंट इन्फॉरमेशन सिस्टम का आगाज किया गया। चिकित्सा शिक्षा विभाग और इस सिस्टम को विकसित करने वाली एजेंसी सीडैक के बीच मेमोरेंडम ऑफ एग्रीमेंट का हस्तानांतरण भी किया गया है। ई-सुश्रुत एचएमआईएस साफ्टवेयर से रोगी पंजीकरण, भर्ती, डिस्चार्ज,एम्बुलेंस, खाना, दवाइया, चिकित्सकों का विवरण एवं उपलब्धता ऑनलाइन होगी।