जल्द ही भारत में मिलेगी नई तकनीक, एयरपोर्ट पर स्कैनिंग के लिए बैग से नहीं निकालने होंगे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण



नई दिल्ली (एजेंसी) - अब एयरपोर्ट पर जल्द ही आपको ऐसी तकनीक मिलने वाली है जिसके जरिए अब देश के हवाईअड्डों पर इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस अपने बैग से निकालने की जरूरत नहीं होगी।

नागर विमानन सुरक्षा ब्यूरो (बीसीएएस) ने देश के हवाई अड्डों पर कंप्यूटर टोमोग्राफी तकनीक पर आधारित स्कैनर लगाने की सिफारिश की है। इससे यात्रियों को स्कैनर से गुजरने से पहले अपने सामान से इलेक्ट्रॉनिक उपकरण निकालने की जरूरत नहीं पड़ेगी। बता दें कि वर्तमान में, हवाई अड्डों पर लगे स्कैनर बैग के अंदर के सामान की टू-डी तस्वीर दिखाते हैं।  इस तकनीक के बाद यात्रियों को स्कैन से गुजरने से पहले हाथ में पकड़े अपने थैलों (हैंड बैगेज) से मोबाइल, लैपटॉप जैसे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण निकालने की जरूरत नहीं होगी।