द्वारका एसिड अटैक के बाद डीसीडब्ल्यू ने फ्लिपकार्ट और अमेजन को नोटिस जारी किया



नई दिल्ली (डेस्क) - दिल्ली महिला आयोग (Delhi Commission for Women) ने फ्लिपकार्ट और अमेजन को उसके ई-प्लेटफॉर्म पर कथित तौर पर एसिड बिक्री की इजाजत देने के लिए नोटिस जारी किया है। बता दें कि बुधवार को दिल्ली के द्वारका इलाके में एक 17 साल की लड़की अपने स्कूल जा रही थी तभी दो बाइक सवारों ने उसके ऊपर तेजाब फेंक दिया था।

मिली जानकारी के अनुसार डीसीडब्ल्यू को यह पता चला है कि ‘अमेज़न’ और ‘फ्लिपकार्ट’ जैसे प्रमुख ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म पर एसिड आसानी से उपलब्ध है जो कि अवैध है। ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर एसिड की आसानी से उपलब्धता गंभीर चिंता का विषय है और इसकी तत्काल जांच किए जाने की आवश्यकता है।

डीसीडब्ल्यू ने पूछा है कि क्या एसिड को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर बिक्री के लिए पोस्ट करने से पहले विक्रेता के लाइसेंस की जांच की गई थी। इसके साथ ही डीसीडब्ल्यू ने ऑनलाइन तेजाब बेचने के लिए प्लेटफॉर्मों द्वारा हासिल किए गए लाइसेंस की कॉपी भी मांगी है।