लालू यादव का किडनी ट्रांसप्लांट हुआ सफल



नई दिल्ली (एजेंसी) - राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का सिंगापुर में हुआ किडनी ट्रांसप्लांट ऑपरेशन सफल रहा है। इस बारे में जानकारी देते हुए लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे और बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने ट्वीट किया है।

"पापा का किडनी ट्रांसप्लांट ऑपरेशन सफलतापूर्वक होने के बाद उन्हें ऑपरेशन थियेटर से आईसीयू में शिफ्ट किया गया।
डोनर बड़ी बहन रोहिणी आचार्य और राष्ट्रीय अध्यक्ष जी दोनों स्वस्थ है। आपकी प्रार्थनाओं और दुआओं के लिए साधुवाद।"

-- Tejashwi Yadav, December 05 2022

लालू यादव को किडनी ट्रांसप्लांट के बाद आईसीयू में शिफ्ट किए जाने का वीडियो सामने आया है। लालू यादव को उनकी बेटी रोहिणी आचार्य ने किडनी डोनेट की है। किडनी डोनेट करने के लिए सबसे पहले रोहिणी आचार्य का ऑपरेशन हुआ, इसके बाद वो किडनी लालू प्रसाद यादव के लिए ऑपरेशन थिएटर में ले जाई गई। इसके बाद लालू प्रसाद यादव को उनकी बेटी रोहिणी आचार्य की किडनी लगाई गई। बताया जा रहा है कि दोनों का ऑपरेशन सफल हुआ है।