13 से 17 फरवरी तक बेंगलुरु में आयोजित होगा ‘एयरो इंडिया-2023



  • येलहंका (बेंगलुरु) के वायु सेना स्टेशन में 13-17 फरवरी तक होगा द्विवार्षिक आयोजन

नई दिल्ली (डेस्क) - रक्षा उपकरणों के बड़े बाजार और युद्धक विमानों के हवाई करतब के लिए मशहूर, एशिया का सबसे बड़ा एयर शो ‘एयरो इंडिया-2023’ हमेशा की तरह इस बार भी यलहंका वायुसैनिक अड्डे पर 13 से 17 फरवरी तक आयोजित होगा।

वायु सेना स्टेशन येलहंका 1996 से शो की मेजबानी कर रहा है। इसमें भारतीय और विदेशी दोनों तरह के प्रदर्शक होंगे।

द्विवार्षिक आयोजन का पिछला संस्करण 2021 में कोरोना महामारी के चलते हाइब्रिड मॉडल में आयोजित किया गया था, क्योंकि इसमें कई प्रतिबंध थे। इसीलिए शो को तीन दिवसीय कार्यक्रम में घटा दिया गया था। इस बार 14वां संस्करण पांच दिनों के लिए निर्धारित है और एयर शो व्यापार आगंतुकों और आम जनता दोनों के लिए खुला रहेगा। एयर शो के पहले तीन दिन व्यापार आगंतुकों के लिए आरक्षित होंगे और आखिरी दो दिन आम जनता के लिए खुलेंगे।