रिटेल यूजर्स के लिए इसी महीने लॉन्च होगा ई-रुपया



नई दिल्ली (डेस्क) - आरबीआई ने मंगलवार से अपनी डिजिटल मुद्रा (Digital Currency) का एक पायलट प्रोग्राम शुरू कर दिया है, जिससे चुनिंदा बैंकों को सरकारी सिक्योरिटीज में सेकंडरी मार्केट ट्रांजेक्शन के सेटलमेंट के लिए इसका इस्तेमाल करने की अनुमति मिल गई है। पहले दिन बैंकों ने करेंसी के डिजिटल रूप का उपयोग करते हुए 275 करोड़ का कारोबार किया। खबर है कि आरबीआई ई-रुपये के रिटेल पार्ट का ट्रायल इसी महीने शुरू कर सकता है।

फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (FICCI) और इंडियन बैंक्स एसोसिएशन (IBA) द्वारा आयोजित एक बैंकिंग सम्मेलन में आज आरबीआई प्रमुख शक्तिकांत दास ने इसकी जानकारी दी है।