टला बड़ा हादसा - अकासा एयर के विमान से 1900 फीट की ऊंचाई पर टकराया पक्षी



  • अहमदाबाद से दिल्ली आ रही थी फ्लाइट

नई दिल्ली (डेस्क) - अहमदाबाद से दिल्ली आ रही आकासा एयरलाइंस की फ्लाइट गुरुवार को हादसे का शिकार होते-होते बच गई। बताया जा रहा है कि इस विमान से पक्षी टकरा गया था, जिसके बाद इसे आनन-फानन में दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड कराया गया। मिली जानकारी के मुताबिक यह विमान अहमदाबाद से दिल्ली आ रहा था। लैंडिंग के वक्त जब विमान 1900 फीट की ऊंचाई पर था, उस दौरान एक पक्षी फ्लाइट से टकरा गया। इसके बावजूद पायलट ने विमान पर नियंत्रण बनाए रखा और सकुशल लैंड करा लिया।

दिल्ली में लैंडिंग के बाद राडोम क्षति देखी गई है । विमान को दिल्ली में AOG (जमीन पर विमान) घोषित किया गया। नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने गुरुवार को यह जानकारी दी है। बता दें कि इससे पहले, 15 अक्टूबर को भी मुंबई से बेंगलुरु जा रही अकासा एयर के विमान से एक पक्षी टकरा गया था, जिसके बाद विमान को वापस एयरपोर्ट पर लौटना पड़ा।