दिवाली के बाद देश को मिलेगा एक और वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का तोहफा



नई दिल्ली - दिवाली के बाद एक और वंदे भारत एक्‍सप्रेस की सर्विस शुरू हो सकती है। बता दें कि अभी तक देश में 4 वंदे भारत एक्‍सप्रेस शुरू हो चुकी हैं।

नई वंदे भारत ट्रेन चेन्नई-बेंगलुरू-मैसुर रूट पर चलेगी। इस ट्रेन को 10 नवंबर 2022 को लॉन्च किया जाएगा। वंदे भारत इस रूट पर करीब 483 किमी का सफर तय करेगी।  रेलवे ने हाल में देश की तीसरी और चौथी वंदे भारत ट्रेन गुजरात और हिमाचल प्रदेश के लिए शुरू की है।

बता दें, वंदे भारत ट्रेन अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है. इनमें जीपीएस आधारित सूचना सिस्टम, सीसीटीवी कैमरे, वैक्यूम आधारित बायो टॉयलेट, ऑटोमैटिक स्लाइडिंग डोर समेत तमाम सुविधाएं हैं। नई खूब‍ियों से लैस नेक्‍स्‍ट जनरेशन वाली वंदे भारत 2.0 ट्रेन में कवच (ट्रेन कोलिजन अवॉइडेंस सिस्टम) की सुविधा है। इसके तहत हर कोच में चार इमरजेंसी विंडो जोड़े जाने से अधिक सुरक्षा मिलेगी।