गोवा तट पर नियमित उड़ान के दौरान मिग-29K दुर्घटनाग्रस्त



नई दिल्ली - गोवा में नौसेना का मिग-29 ‘के’ फाइटर जेट क्रैश हो गया है। मिली जानकारी के मुताबिक इस हादसे में फाइटर जेट के पायलट ने कूदकर अपनी जान बचाई है, और वे सुरक्षित हैं।

प्राप्त सूचनाओं के अनुसार, दुर्घटना से ठीक पहले यह लड़ाकू विमान अपने बेस की ओर लौट रहा था। दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए भारतीय नौसेना ने जांच समिति का गठन कर दिया है। बताया जा रहा है कि नौसेना का यह मिग-29के लड़ाकू विमान नियमित उड़ान पर था। पायलट ने दुर्घटना के ठीक पहले खुद को सकुशल इजेक्ट कर लिया था।