रिजर्व बैंक सीमित उपयोग के लिए पायलट आधार पर जल्द पेश करेगा ई-रुपया



नई दिल्ली (डेस्क) - रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) जल्द ही विशेष (सीमित) उपयोग के लिए पायलट आधार पर ई-रुपये की जारी करेगा। दरअसल रिजर्व बैंक भारत में डिजिटल मुद्रा का परीक्षण कर रहा है।

आरबीआई ने शुक्रवार को जारी एक बयान में कहा कि वह जल्द ही विशिष्ट उपयोग के लिए ई-रुपये की पायलट आधार पर पेशकश करेगा। इससे भारत की डिजिटल अर्थव्यवस्था को मजबूत करने, भुगतान प्रणाली को ज्यादा सक्षम बनाने और धन शोधन को रोकने में मदद मिलेगी।

रिजर्व बैंक ने ‘केंद्रीय बैंक डिजिटल मुद्रा’ (सीबीडीसी) के बारे में पेश अपनी एक संकल्पना टिप्पणी जारी की है। इस संकल्पना टिप्पणी में डिजिटल मुद्रा की प्रौद्योगिकी और डिजाइन विकल्प, डिजिटल यानी ई-रुपये के संभावित उपयोग और डिजिटल मुद्रा को जारी करने की व्यवस्था जैसे मुद्दों पर भी चर्चा की गई है।