26 सितंबर से शुरू होगी दिल्ली से शिमला के बीच हवाई उड़ानें



नई दिल्ली (डेस्क) - विमानन कंपनी एलाइंस एयर दिल्ली से शिमला के बीच 26 सितंबर से हवाई सेवा शुरू करने जा रही है। एलाइंस पहले शिमला-नई दिल्ली के बीच 6 सितंबर से अपनी सीधी उड़ान सेवा शुरू करने वाली थी, लेकिन बारिश की वजह से इस तारीख से ये उड़ानें शुरू नहीं हो सकीं।

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री माधवराव सिंधिया से एटीआर 42 की पहली फ्लाइट में शिमला आने के लिए समय मांगा जा रहा है। इसके अलावा शिमला से कुल्लू और धर्मशाला के बीच अक्तूबर से उड़ानें शुरू करने की योजना है। एलायंस एयर ने बुधवार को जारी एक बयान में बताया कि दिल्ली से शिमला और शिमला से दिल्ली के लिए अपनी हवाई सेवाएं एटीआर 42-600 विमान के जरिए हफ्ते के सात दिन जारी रखेगी। कंपनी ने इसके लिए न्यूनतम किराया 2,141 रुपये प्रति व्यक्ति तय किया है। कंपनी ने इसके लिए ऑनलाइन बुकिंग भी शुरू कर दी है।

दिल्ली से सुबह 7:10 पर हवाई जहाज उड़ेगा और 8:20 पर शिमला पहुंचेगा वहीं  शिमला से सुबह 8:50 बजे हवाई जहाज उड़ान भरेगा और  दिल्ली में 10:00 बजे पहुंचेगा।