लिज ट्रस आज लेंगी ब्रिटेन के प्रधानमंत्री पद की शपथ



  • स्कॉटलैंड में महारानी से करेंगी मुलाकात

नई दिल्ली (ग्लोबल डेस्क) - ब्रिटेन की कंजर्वेटिव पार्टी की प्रमुख चुनी गईं लिज ट्रस मंगलवार को देश के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगी, लेकिन इससे पहले वह स्कॉटलैंड में महारानी से मुलाकात करेंगी। मार्ग्रेट थैचर और थेरेसा मे को अपनी आदर्श मानने वाली ट्रस टोरी पार्टी की तीसरी महिला नेता चुनी गई हैं।

निवर्तमान प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन महारानी एलिजाबेथ द्वितीय को अपना इस्तीफा सौंपेंगे। इसके बाद ट्रस लंदन के 10, ड्राउनिंग स्ट्रीट आएंगी तथा प्रधानमंत्री के तौर पर भाषण देंगी। इसके बाद वह अपने मंत्रिमंडल का गठन करेंगी।

ट्रस ने अब तक तीन पूर्व प्रधानमंत्रियों के लिए भी काम किया है। डेविड कैमरन ने उन्हें पर्यावरण सचिव के रूप में पदोन्नत किया और थेरेसा मे के दौरान उन्होंने न्याय सचिव के रूप में काम किया। उन्हें अंततः 2021 में बोरिस जानसन ने विदेश सचिव बनाया था।