केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने मोदी कैबिनेट से दिया इस्तीफा, राज्यसभा सांसद के तौर पर आज था आखिरी दिन



नई दिल्ली (डेस्क) - केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी  ने मोदी कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया है। बता दें कि बुधवार को हुई कैबिनेट बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  ने नकवी ने तारीफ करते हुए कहा है कि देश के विकास में मुख्तार अब्बास नकवी ने अपना विशेष योगदान दिया है। बुधवार को मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी का राज्यसभा सांसद के तौर पर अंमित दिन है। ऐसे में पहले से कयास लगाया जा रहा था कि नकवी जल्द ही इस्तीफा दे सकते हैं।

नकवी अभी केंद्र सरकार में अल्पसंख्यक कार्य मंत्री हैं और राज्यसभा में भाजपा के उपनेता हैं। राज्यसभा में उनका कार्यकाल इसी साल सात जुलाई यानी बृहस्पतिवार को समाप्त हो रहा है। पिछले दिनों राज्यसभा के लिए हुए द्विवार्षिक चुनाव में भाजपा ने उन्हें कहीं से उम्मीदवार नहीं बनाया था। तभी से ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि पार्टी उन्हें कोई नई भूमिका सौंप सकती है।