पावरग्रिड का चौथी तिमाही शुद्ध लाभ 18 प्रतिशत बढ़कर 4,156 करोड़ रुपये



नयी दिल्ली (एजेंसी) - सरकारी क्षेत्र की पावरग्रिड कॉरपोरेशन ने बताया कि 31 मार्च 2022 को समाप्त हुयी चौथी तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 18 प्रतिशत बढ़कर 4,156.44 करोड़ रुपये रहा। इससे पिछले वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 3,526.23 करोड़ रुपये था।
कंपनी की जनवरी-मार्च 2022 तिमाही में परिचालन आय 10,686 करोड़ रुपये रही जो इससे पिछले वर्ष की इसी तिमाही में 10,510.23 करोड़ रुपये थी।

पावरग्रिड को वित्त वर्ष 2021-22 की चौथी तिमाही में 11,068 करोड़ रुपये की कुल आय प्राप्त हुयी। इससे पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में कंपनी की कुल आय 10,816 करोड़ रुपये थी।

कंपनी की समेकित आधार पर पूरे वित्त वर्ष 2021-22 में 40 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 16,824 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ और पांच प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ परिचालन आय 42,698 करोड़ रुपये रही।

पावरग्रिड ने बयान में कहा गया है कि कंपनी ने 10 रुपये वाले अंकित मूल्य शेयर पर 2.25 रुपये (22.5 प्रतिशत) का अंतिम लाभांश देने का प्रस्ताव किया है। इससे पहले वह प्रति शेयर 12.5 रुपये(125 प्रतिशत) की दर से अंतरिम लाभांश वित्त वर्ष 2021-22 में दे चुकी है। पूरे वित्त वर्ष 2021-22 में कंपनी 14.75 रुपये का लाभांश दे रही है जो इससे पिछले वित्त वर्ष 9.75 रुपये था।