4 मई की आएगा LIC का आईपीओ(IPO)



नई दिल्ली (डेस्क) - देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) का इनिशियल पब्लिक आफरिंग यानी आईपीओ (IPO) 4 मई को आएगा और 9 मई को बंद होगा। कंपनी ने मंगलवार को अपने 21,000 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए 902-949 रुपये प्रति शेयर का मूल्य बैंड तय किया है।

आईपीओ के आधार पर एलआईसी का मूल्यांकन छह लाख करोड़ रुपये बैठता है। सरकार ने फरवरी में एलआईसी में पांच प्रतिशत हिस्सेदारी या 31.6 करोड़ शेयर बेचने की योजना बनाई थी। इस बारे में भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (SEBI) के पास दस्तावेज जमा कराए गए थे। बता दें सरकार ने एलआईसी का वैल्युएशन और बेची जाने वाली हिस्सेदारी को इसलिए रिवाइज किया है, क्योंकि पिछले दिनों बाजार में काफी उतार-चढ़ाव देखे गए। निवेशकों की ओर से कम मांग आने की आशंका के चलते बेची जाने वाली हिस्सेदारी को घटाया गया है।