प्रोजेक्ट 75 के तहत बनी पनडुब्बी वागशीर ने जल्द बढ़ाएगी नौसेना की ताकत



नई दिल्ली (डेस्क) - मेक इन इंडिया के तहत मझगांव डॉकयार्ड में बनी स्कॉर्पीन श्रेणी की 6वीं और आखिरी पनडुब्बी वागशीर आज लॉन्च हो गई। आज के बाद यह अपनी सभी प्रणालियों के गहन परीक्षणों से गुजरेगी। इन परीक्षणों के पूरा होने के बाद साल 2023 तक इसको भारतीय नौसेना को सौंपने का लक्ष्य है।

देश के रक्षा सचिव अजय कुमार की पत्नि वीणा अजय कुमार के हाथों वागशीर का जलावतारण कार्यक्रम संपन्न हुआ। स्कॉर्पिन क्लास की 6वीं पनडुब्बी वागशीर एक डीजल, इलेक्ट्रिक सबमरीन है, इसको ज्यादा दिनों तक समंदर में तैनात किया जा सकता है। अपनी क्लास की दूसरी पनडुब्बियों की तरह ही यह मिसाइल और टॉरपीडो से लैस है और समंदर में माइन्स भी बिछाने में सक्षम है।

बता दें भारतीय नौसेना ने वर्ष 2005 में प्रोजेक्ट-75 के तहत छह स्कोर्पिन पनडुब्बियां बनाने का करार किया था।