हादसों से निपटने के लिए एनडीआरएफ का मॉक ड्रिल



-राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के दिशानिर्देश पर डीएम की देखरेख में  एनटीपीसी  ऊंचाहार में की गयी मॉक ड्रिल

लखनऊ - राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) और राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एसडीएमए) के दिशानिर्देश पर और जिलाधिकारी, रायबरेली की देख रेख में  नेशनल थर्मल पॉवर कार्पोरेशन लिमिटेड (एनटीपीसी) ऊंचाहार रायबरेली (उ.प्र.) में 11 एनडीआरएफ  लखनऊ टीम, एन टी पी सी ऊंचाहार टीम और रायबरेली जिले की विभिन्न टीमो द्वारा केमिकल, वायोलोजिकल, रेडिओलोजिकल और न्यूक्लियर  इमरजेंसी पर मेगा मॉक अभ्यास किया गया I
                      
एन०डी०आर०एफ० के कमांडेंट मनोज कुमार शर्मा के कुशल दिशा निर्देशन में टेबल टॉप एक्सरसाइज में एन डी आर एफ समन्वयक व मुख्य एजेंसी के तौर पर रही I इस कार्यशाला में जिला प्रशासन, NTPC के अधिकारी, पुलिस प्रशासन, NYK, CISF, PAC, FIRE और स्वास्थ्य विभाग के प्रतिनिधि उपस्थित रहे I टेबल टॉप एक्सरसाइज के दौरान सभी संस्थाओं के मध्य कार्य का विभाजन, आपसी समन्वय की स्थापना व आने वाले संभावित खतरों को ध्यान में रखते हुए अपनी अपनी कार्ययोजनाओं को बनाना शामिल है I

इस मेगा मॉक अभ्यास का सम्पूर्ण नेतृत्व एन०डी०आर०एफ० के उप कमांडेंट नीरज कुमार द्वारा लखनऊ टीम के 35 सदस्यीय पूर्ण प्रशिक्षित टीम द्वारा किया गया I  नीरज कुमार ने बताया कि “रासायनिक, जैविक व रेडियोधर्मी आपदा अदृश्य होते है, जिसके विषय में जानकारी ही बचाव का मूल मंत्र है” और इस मेगा मॉक अभ्यास  का मुख्य उद्देश्य किसी भी रासायनिक केमिकल एवं वायोलोजिकल आपदा के दौरान घायल व चोटिल व्यक्तियों  के अमूल्य जीवन की रक्षा करना , सभी रेस्पोंस एजेंसियों का रेस्पोंस चेक करना व सभी स्टेक होल्डर्स के बीच आपसी समन्वय स्थापित करना तथा इस माक अभ्यास द्वारा खोज, राहत व बचाव कार्य के संचालन में आने वाली कमियों की समीक्षा कर उन्हें दूर करना भी था।

इस मेगा मॉक अभ्यास के दौरान अपर जिलाधिकारी प्रेम प्रकाश उपाध्याय ,नेशनल थर्मल पॉवर कार्पोरेशन लिमिटेड (NTPC) के मुख्य महाप्रबंधक कमलेश सोनी,उप महाप्रबंधक अजय सिंह सहित पूरा स्टाफ,CISF के सहायक सेनानायक आर.एस.सिरोही एन०डी०आर०एफ० के इस्पेक्टर बिनय कुमार सहित कुल 30 रेस्कुअर एवं अन्य संस्थाओ के प्रतिनिधि मौजूद रहे I