केन्द्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर ने 14 टीबी मरीजों को लिया गोद



लखनऊ - क्षय रोगियों को बेहतर इलाज के साथ पोषणयुक्त आहार उपलब्ध कराने के लिए राज्यपाल ने गोद लेने की पहल की है | इसी क्रम में शनिवार को राष्ट्रीय क्षय  उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र काकोरी में संचालित क्षय रोग इकाई पर उपचार ले रहे क्षय रोगियों के "गोद लिए जाने" का कार्यक्रम आयोजित किया गया | कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केन्द्रीय  आवास एवं शहरी कार्यराज्य  मंत्री कौशल किशोर ने 14 क्षय रोगियों को गोद लिया |

राज्य मंत्री ने कहा –प्रधानमन्त्री ने वर्ष 2025 तक देश को टीबी मुक्त किये जाने का संकल्प लिया है, जिसके लिए युद्ध स्तर पर प्रयास की जरूरत है |  इसमें समस्त सरकारी, गैर सरकारी एवं स्वयंसेवी संस्थाओं को अपना योगदान देना होगा। राज्य मंत्री ने  रोग के लक्षण एवं बचाव का जिक्र करते हुए युवाओं से नशे से दूर रहने की सलाह दी  | उन्होंने कहा कि टीबी मरीजों को उपचार के दौरान निक्षय पोषण योजना के तहत सीधे उनके बैंक खाते में पांच सौ रूपये प्रतिमाह भुगतान कर रही है।

काकोरी टीबी यूनिट के माध्यम से हुए डी बी टी भुगतान पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए यूनिट के उपचार पर्यवेक्षक  सुजीत कुमार एवं टीबी स्वास्थ्य परिदर्शक सुधीर कुमार अवस्थी की तारीफ की।

उन्होने आम जनमानस से  कहा कि वह समय समय पर आयोजित होने वाले सक्रिय क्षय रोगी  खोज अभियान में सक्रिय योगदान करते हुए अधिक से अधिक सम्भावित टीबी रोगियों का बलगम परीक्षण करायें जिससे क्षय रोग का त्वरित उपचार कर काकोरी ब्लाक को टीबी मुक्त किया जा सके।

टीबी यूनिट पर हो रही गुणवत्तापूर्ण जांच के लिए अनके द्वारा लैब टेक्नीशियन विजय प्रकाश एवं वरिष्ठ टीबी प्रयोगशाला पर्यवेक्षक विजय कुमार मौर्य की सराहना की गई। राज्य मंत्री ने 14 व्यक्तियों को पोषण किट वितरित की । इसके साथ ही नये टीबी रोगी विजय कुमार को दवा की पहली खुराक खिलाकर उपचार की शुरूआत की गई।

कार्यक्रम में जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ॰ कैलाश बाबू द्वारा क्षय  उन्मूलन कार्यक्रम की जानकारी दी गई। स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ॰ दिलीप कुमार भार्गव ने केन्द्रीय राज्य मंत्री के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।

इस मौके पर क्षय रोग चिकित्सा अधिकारी डॉ॰ बृजेश कुमार, चिकित्साधिकारी डॉ॰ सुनील कुमार, डॉ॰ पिनाक त्रिपाठी, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी,  शशिभूषण भारती, पी सी पांडेय, ब्लॉक समुदाय प्रक्रिया प्रबंधक प्रदुम्न कुमार मौर्य, ओसामा सिद्दीकी, पब्लिक प्राइवेट मिक्स समन्वयक राम जी वर्मा सहित समस्त स्टाफ एवं बड़ी संख्या में क्षेत्रीय जनता मौजूद रही।