तत्काल टिकट बुकिंग में अब नो टेंशन, रेलवे की तरफ से आई गुड न्यूज



नई दिल्ली - आईआरसीटीसी की वेबसाइट से तत्काल टिकट बुकिंग करते हैं तो आपके लिए एक राहत की खबर है। असल में अब टिकट बुकिंग के दौरान डेस्टिनेशन एड्रेस देने की जरूरत नहीं होगी। इसका फायदा उन लोगों को सबसे ज्यादा मिलेगा, जो तत्काल टिकट की बुकिंग करते हैं।

दरअसल, डेस्टिनेशन एड्रेस डालने की वजह से टिकट बुकिंग में ज्यादा वक्त लग जाता था। कई बार सीमित सीट के लिए बुकिंग में देरी की वजह से वेटिंग टिकट मिलता था। आपको बता दें कि कोरोना काल में रेलवे ने बुकिंग के लिए डेस्टिनेशन एड्रेस देना अनिवार्य कर दिया था। इसका मकसद था कि कोई व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया जाता है उसके डेस्टिनेशन एड्रेस की जानकारी ली जा सके।

इसके जरिए रेलवे को ट्रैकिंग में काफी आसानी होती थी। अब जब देश में कोरोना के मामले कम हो रहे हैं तब रेलवे ने इस फैसले को वापस ले लिया है। बीते कुछ माह में रेलवे ने लगातार उन पाबंदियों को कम किया है जो कोरोना काल में लगे थे। हाल ही में आईआरसीटीसी ने खाने-पीने की सुविधा को फिर से शुरू करने का आदेश दिया था। कोरोना की वजह से करीब 2 साल तक रेलवे की ओर से बेडरोल, कंबल आदि के इंतजाम पर रोक लगा दी गई थी। अब इसे एक बार फिर लागू कर दिया गया है।