राकेश झुनझुनवाला ने केनरा बैंक के स्टॉक पर लगाया बड़ा दांव, बढ़ाई हिस्सेदारी



नई दिल्ली - अगर आप शेयर बाजार के बिग बुल राकेश राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो को देखकर बाजार में दांव लगाते हैं तो आप अब केनरा बैंक के शेयरों पर नजर रख सकते हैं। दरअसल, वित्तीय वर्ष 22 की चौथी तिमाही में दलाल स्ट्रीट के बिग बुल ने अस्थिर इच्टिी बाजार का फायदा उठाया और केनरा बैंक ने शेयरों पर बड़ा दांव खेला। झुनझुनवाला ने बैंगलोर स्थित केनरा बैंक में अपनी हिस्सेदारी बढ़ा दी है। बता दें कि केनरा बैंक भारत सरकार के स्वामित्व में भारत का तीसरा सबसे बड़ा नेशनलाइज्ड बैंक है।

कितनी है हिस्सेदारी : केनरा बैंक हाल के शेयरों में से एक है जिसे झुनझुनवाला के पहले से ही फलफूल रहे पोर्टफोलियो में जोड़ा गया है। झुनझुनवाला में पिछले साल अगस्त में इस बैंकिंग शेयर के लिए झुकाव देखा गया था और तब से उन्होंने अपनी विकास क्षमता के अनुसार इसमें अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है। मार्च 2022 तक, झुनझुनवाला ने केनरा बैंक में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाकर 35,597,400 इच्टिी शेयर या 1.96प्रतिशत कर दी।

पिछली तिमाही (अक्टूबर से दिसंबर 2021) में केनरा में झुनझुनवाला की हिस्सेदारी 29,097,400 इच्टिी शेयर या 1.6प्रतिशत थी। झुनझुनवाला ने अगस्त 2021 में 28,850,000 इच्टिी शेयरों या 1.59प्रतिशत के साथ केनरा हिस्सेदारी खरीदी। उन्होंने सितंबर 2021 की तिमाही में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाकर 29,097,400 इच्टिी शेयर या 1.6प्रतिशत कर दी, लेकिन वित्त वर्ष 22 की तीसरी तिमाही तक इसे अपरिवर्तित रखा। इसके साथ ही केनरा बैंक में झुनझुनवाला की शेयरधारिता तिमाही-दर-तिमाही आधार पर 0.36प्रतिशत बढ़ी है।