इजरायल के प्रधानमंत्री अप्रैल के पहले सप्ताह में तीन दिवसीय यात्रा पर आयेंगे भारत



नई दिल्ली - इजरायल के प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आमंत्रण पर 3 से 5 अप्रैल को भारत की यात्रा करेंगे। प्रधानमंत्री के तौर पर उनकी यह पहली भारत यात्रा होगी। विदेश मंत्रालय के अनुसार यह यात्रा भारत और इजरायल के बीच पूर्ण राजनयिक संबंधों के 30 साल और भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में होगी।

जुलाई 2017 में प्रधानमंत्री मोदी की इजरायल की ऐतिहासिक यात्रा के दौरान भारत और इजरायल ने अपने द्विपक्षीय संबंधों को एक रणनीतिक साझेदारी तक बढ़ाया। इजरायल के प्रधानमंत्री की यात्रा से कृषि, जल, व्यापार, शिक्षा और विज्ञान-प्रौद्योगिकी सहित विभिन्न क्षेत्रों में दोनों देशों के उत्कृष्ट द्विपक्षीय सहयोग के और अधिक मजबूत होने की उम्मीद है।

दोनों नेताओं ने इससे पहले पिछले साल नवंबर में कॉप-26 के मौके पर ग्लासगो में मुलाकात की थी। उन्होंने पिछले साल 16 अगस्त को टेलीफोन पर बातचीत भी की थी।