प्रयागराज : हाई कोर्ट के चारों ओर बैरिकेटिंग लगाई गयी



  • कोर्ट में प्रवेश प्रतिबंधित, वकीलों में असंतोष

प्रयागराज - कोरोना के बदतर होते हालात के मद्देनजर इलाहाबाद हाईकोर्ट में वकीलों, वादकारियों का प्रवेश पूरी तरह से रोक दिया गया। कोई परिसर में जबरदस्ती प्रवेश की कोशिश न करे, इसके लिए हाईकोर्ट के सभी प्रवेश द्वारों पर बैरिकेटिंग कर बड़ी संख्या में पुलिस तैनात कर दी गई है। प्रवेश रोके जाने से काफी वकील नाखुश है।

इसकी वजह से कोई अप्रिय स्थिति न पैदा हो इसलिए एहतियातन पुलिस लगाई गई है। वकीलों का कहना है कि हाईकोर्ट प्रशासन ने कोर्ट के बाहर भी जबरदस्त पुलिस फोर्स तैनात कर दी है, और पुलिस वकीलों को सड़क पर भी रोक रही है। वकील इसे लेकर नाखुश हैं और आन्दोलन के मूड में है। वकीलों ने इसे लेकर धरना-प्रदर्शन की तैयारी कर ली है।

रविवार को हाईकोर्ट प्रशासन और बार एसोसिएशन के बीच हुई बैठक में निर्णय लिया गया था कि हालात को देखते हुए दो सप्ताह के लिए फिजिकल हियरिंग बंद कर दी जाए । इस दौरान मुकदमों की सिर्फ वर्चुअल सुनवाई ही होगी। लिंक आदि न मिल पाने की स्थिति में किसी मुकदमे में विपरीत आदेश पारित नहीं किया जाएगा।