मध्य प्रदेश में नाइट कर्फ्यू की घोषणा, रात 11 बजे से सुबह 05 बजे तक रहेगा लागू



भोपाल(डेस्क) - मध्‍य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने एमपी में नाइट कर्फ्यू लगाने की घोषणा की है। रात्रिकालीन कर्फ्यू रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक पूरे प्रदेश में लगाया जाएगा। शिवराज सिंह चौहान ने बढ़ते मामले को लेकर कहा कि अगर जरुरत पड़ी तो कोई और कदम उठाया जाएगा।

जनता के नाम संबोधन में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरवार को रात्रिकालीन कफ्र्यू की घोषषणा करते हुए कहा कि फिलहाल स्कूल 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खुलेंगे, पर शारीरिक दूरी का क़़डाई से पालन करना होगा। अपने सम्बोधन के दौरान मुख्यमंत्री ने अपील की है कि शिवराज ने कहा कि तेजी से संक्रमण न फैले, इसके लिए हर आवश्यक उपाय करना होगा। भारत सरकार ने कुछ गाइडलाइन जारी की है - मास्क जरूर लगाएं। सोशल डिस्टेंसिंग बनाएं। अनावश्यक जमावड़ा न हो। अनावश्यक भीड़ में न जाएं। अब तक वैक्सीन का डोज नहीं लगवाया है तो जरूर लगाएं। पहला लगा लिया है तो दूसरे में देर न करें।