सीरिंज बनाने वाली देश की सबसे बड़ी फैक्टरी पर लगा ताला, PM से लगाई गुहार



लखनऊ - अभी एक बढ़ी खबर आ रही है, देश में सीरिंज और सुई की सबसे बड़ी कंपनी हिंदुस्तान सिरिंज एंड मेडिकल डिवाइसेस लिमिटेड (HMD) को बंद करने का फैसला लिया गया है। जानकारी के अनुसार एयर क्वालिटी मैनेजमेंट की ओर से राष्ट्रीय राजधानी में प्रदूषण को कम करने के लिए कंपनी के 228  फैक्टरियों को अस्थायी रूप से निलंबित करने के लिए कहा गया है।  

इस आदेश के बाद एसोसिएशन ऑफ इंडियन मेडिकल डिवाइस इंडस्ट्री (AIMED) के फोरम कॉर्डिनेटर राजीव नाथ की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखकर सहयोग की अपील की गई है। रिपोर्ट्स के अनुसार हिंदुस्तान सिरिंज एंड मेडिकल डिवाइसेस लिमिटेड (HMD)देश में फिलहाल 66 फीसदी सिरिंज की सप्लाई कर रहा है।