सीएम योगी आदित्यनाथ ने मां पाटेश्वरी मंदिर में की पूजा, आज रखेंगे देश के सबसे बड़े डिस्टलरी प्लांट की आधारशिला



गोंडा  - मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने तीन दिन के दौरे में शनिवार को सुबह बलरामपुर में मां पाटेश्वरी मंदिर तुलसीपुर में पूजा-अर्चना की। अयोध्या में सामूहिक विवाह में जोड़ों को आशीर्वाद देने के बाद मुख्यमंत्री बलरामपुर पहुंचे और रात्रि प्रवास किया।

उनका शनिवार को गोंडा दौरे का कार्यक्रम है। गोंडा में सीएम योगी आदित्यनाथ देश के सबसे बड़े एथेनॉट प्लांट का शिलान्यास करेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यहां की मैजापुर चीनी मिल में 26 हेक्टेयर क्षेत्र में बनने वाले डिस्टलरी प्लांट की आधारशिला रखेंगे।यहां पर गन्ने के जूस ब्रोकन राइस से एथेनॉल बनेगा। इससे 60 हजार किसानों को फायदा मिलने के साथ ही 250 लोगों को रोजगार मिलेगा।