एमडीए में भौतिक सत्यापन को लेकर ज्वाइन्ट डायरेक्टर का दौरा, दवा खाकर परखी मात्रा



बाराबंकी - भारत सरकार के राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम की ज्वाइन्ट डायरेक्टर डॉ छवि जोशी जनपद बाराबंकी में चल रहे मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन कार्यक्रम की प्रगति, निरीक्षण, भौतिक सत्यापन हेतु दौरा किया गया।

इस दौरान डॉ जोशी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राम जी वर्मा के साथ कार्यालय कैंपस में चल रहे एमडीए बूथ पर खुद फाइलेरिया निरोधक दवा का सेवन किया, तथा डॉ जोशी द्वारा सुधीर वर्मा एवं उपस्थित लोगों को उम्र के मुताबिक दवा खिलाई गई। इसी दौरान सीएमओ ने भी दवा का सेवन किया।

डॉक्टर जोशी के जनपद में आगमन पर फाइलेरिया नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत एक बैठक आयोजित गई। इसमें मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा ज्वाइंट डायरेक्टर डॉ जोशी को जनपद में चल रहे हैं एमडीए प्रोग्राम की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि जिले में एमडीए अभियान जिले की 37 लाख 65 हजार जनसंख्या को आच्छादित करने के लिए 6 हजार 500 एडमिनिस्ट्रेटर व 418 सुपरवाइजर लगाये गये है। टीम घर-घर भ्रमण कर जीरो  से 2 वर्ष के बच्चे, गर्भवती, महिलाएं, अत्यधिक वृद्ध एवं बीमार व्यक्ति को छोड़कर सभी को आयु वर्ग के अनुसार दवा की गोली का सेवन कराया जायेगा।

सीएमओ डा राम जी वर्मा ने बताया कि फाइलेरिया दवा सेवन के उपरांत अगर किसी व्यक्ति को प्रतिकूल प्रभाव जैसे जी मिचलाना उल्टी घबराहट आज परिलक्षित होते हैं तो भ्रमण कर रही टीम को तत्काल सूचित करें ताकि आरआर टीम द्वारा तत्काल सेवा प्रदान की जा सके। एमडीए अभियान के तहत जनपद में प्रतिदिन 10 प्रतिशत लक्षित आबादी को कवर कर जोरशोर से दवा का सेवन कराया जा रहा है। इसके साथ ही फाइलेरिया बीमारी के बारे में लोगों को जागरूक कर अभियान को सफल बनाने की अपील की जा रही है।

इस दौरान अपरमुख्य चिकित्साधिकारी एवं अभियान के नोडल अधिकारी डा डीके श्रीवास्तव, डीएमओ डा अविनाश चन्द्र, डब्लूएचओ के एसएमओ डा उपान्त राव डोगरे, पीसीआई जिला प्रतिनिधि ध्रुव मिश्रा, पाथ की रीजनल अधिकारी  डा मेजर पूनम मिश्रा, एफसीयू नीलम दुबे, फाइलेरिया  निरीक्षक अंकिता श्रीवास्तव आदि अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।