अमौसी एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग की बड़ी कार्रवाई, पकड़ा चालीस लाख का सोना



लखनऊ(आईएनआईएस) - अमौसी एयरपोर्ट की सुरक्षा में तैनात कस्टम विभाग ने गुरुवार को चालीस लाख रुपये के सोना के साथ एक युवक को पकड़ा है।

मिली जानकारी के मुताबिक, गुरुवार को एयर इंडिया की एक फ्लाइट (एआई-936) दुबई से लखनऊ पहुंची थी। शक होने पर फ्लाइट से उतरे एक यात्री को कस्टम ने पकड़कर तलाशी ली, तलाशी बाद पाया गया कि युवक ने ट्रॉली बैग के हैंडल को सोने से बनवाया था जिसका वजन 811 ग्राम था, और जिसकी कीमत अन्तरराष्ट्रीय स्तर बाजार में करीब 40 लाख 95 हजार रुपये है। मामले की जांच की जा रही है, जो भी तथ्य सामने आयेंगे उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी।

नवम्बर माह में बरामद किया एक करोड़ का सोना : कस्टम विभाग के अधिकारी ने बताया कि अमौसी एयरपोर्ट पर तैनात कस्टम विभाग की टीम अवैध सोना तस्करों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है और इसी के फलस्वरूप नवम्बर माह में अब तक कस्टम ने एक करोड़ 28 लाख रुपये का सोना बरामद किया है।