मनी लांड्रिंग केस में महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख को अदालत में किया गया पेश



नई दिल्ली(एजेंसी) -  महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख को मंगलवार को कोविड-टेस्ट सहित अन्य मेडिकल जांच कराए जाने के बाद उनकी रिमांड पर सुनवाई के लिए उन्हें एक विशेष अदालत में पेश किया गया। ईडी ने अनिल देशमुख को कल गिरफ्तार किया था। अनिल देशमुख से प्रवर्तन निदेशालय ने 12 घंटे की पूछताछ की थी।

प्रवर्तन निदेशालय द्वारा उनके खिलाफ कथित 100 करोड़ रुपये की जबरन वसूली के मामले में धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत जांच की जा रही है। मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परम बीर सिंह ने आरोप लगाया था कि राज्य के तत्कालीन गृहमंत्री ने उस समय सहायक पुलिस निरीक्षक सचिन वाजे को हर महीने मुंबई के होटलों और बार से 100 करोड़ रुपये वसूली के लिए कहा था, हालांकि देशमुख उन पर लगे इस आरोप से बार-बार इंकार करते रहे।