कानपुर चकेरी एयरपोर्ट से मुंबई, बेंगलुरु और हैदराबाद के लिए विमान सेवा का शुभारंभ



लखनऊ / कानपुर - मोदी सरकार ने अपनी उड़ान योजना के तहत सोमवार को कानपुर और आसपास के क्षेत्रों के लिए दिवाली से पहले बड़ी सौगात दी है। कानपुर महानगर से मुंबई बेंगलुरु और हैदराबाद के लिए तीन सीधी उड़ाने आज से शुरू कर दी गई है। आज इन फ्लाइट्स को नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने हरी झंडी दिखाई।

इन फ्लाइट्स का सञ्चालन इंडिगो कंपनी करेगी। आज इसके लिए बाकायदा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।

कानपुर से नई उड़ान शुरू हो जाने से उत्तर प्रदेश से इंडिगो की साप्ताहिक उड़ानें चालू रहेंगी। कानपुर अब उत्तर प्रदेश में आगरा, प्रयागराज, बरेली, गोरखपुर, लखनऊ और वाराणसी के बाद इंडिगो का आठवां स्टेशन होगा। चकेरी एयरपोर्ट पर कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति, प्रदेश सरकार के उड्डयन मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी, औधोगिक विकास मंत्री सतीश महाना, सांसद देवेंद्र सिंह भोलेए सांसद सत्यदेव पचौरी एयरपोर्ट निदेशक बीके झा, इंडिगो के सेल्स अफसर दीपक खरे व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।