मिशन शक्ति के तहत सम्मान, सुरक्षा व स्वालंबन के लिए कार्यशाला आयोजित



  • बालिकाओं को बांधानी, टाई एंड डाई और ब्लॉक प्रिंटिंग के गुर गौरी शर्मा ने सिखाये..
  • यह कला गुजरात व राजस्थान की है, पर है  पूरे विश्व में अत्यधिक लोकप्रिय:- गौरी शर्मा

लखनऊ - आर्य कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज, बादशाह नगर में मिशन शक्ति-3.0 कार्यक्रम के अंतर्गत बालिकाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए बांधनी एवं ब्लॉक प्रिंटिंग की कार्यशाला प्रधानाचार्या मंजू शर्मा व नूतन शर्मा की देख-रेख में आयोजित की गई । 'हम' संस्था की प्रशिक्षित टेक्स्टाईल डिजाइनर गौरी शर्मा  ने बालिकाओं को बांधानी, टाई एंड डाई और ब्लॉक प्रिंटिंग के गुर सिखाये । इनके साथ सहकर्मी वरुणा सिंह, अभय श्रीवास्तव और शिवम वर्मा भी थे ।

कार्यक्रम में विद्यालय की अध्यापिका अपर्णा तिवारी द्वारा बालिकाओ को बताया गया कि मिशन शक्ति का उद्देश्य है कि सभी बालिकाएं व महिलाएं अपनी रक्षा के प्रति सहज व सक्षम बने और यदि आवश्यकता हो तो वह सरकारी हेल्पलाइन – 1098, 1090, 112, 181 आदि का प्रयोग करें । बालिकाओं को बताया गया कि सम्मान और स्वालंबन स्वयं ही अर्जित करना पड़ता है, इससे न केवल समाज में आदर मिलता है बल्कि  स्वयं भी अपना अस्तित्व बनाने में सफल होंगी । गौरी शर्मा द्वारा बांधानी, टाई एंड डाई और ब्लॉक प्रिंटिंग की विधि को विस्तार से बताया गया,  कि यह कला गुजरात व राजस्थान की हैं जो पूरे विश्व में अत्यधिक लोकप्रिय हैं । इनमें कपड़ो को अलग अलग पैटर्न में बांधा  जाता है, बांधने के लिए धागा और तरह-तरह के आकार वाले वस्तुओं का प्रयोग किया जाता हैं, फिर रंगाई के बाद सुखाया जाता हैं । इस पूरी प्रक्रिया को करके भी दिखाया गया । इस कार्यशाला में लगभग 50 बालिकाओं ने प्रतिभाग किया, सभी ने रुचि पूर्वक बांधनी का कार्य तथा ब्लॉक प्रिंटिंग का कार्य सीखा और छोटे- छोटे रुमालों में स्वयं नमूने बनाए  ।