मातृ वंदना सप्ताह का जनप्रतिनिधियों ने किया शुभारम्भ



  • प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना को गति प्रदान करने को आयोजित होंगी विभिन्न गतिविधियाँ
  • पहली बार गर्भवती होने पर योजना के तहत तीन किश्तों में मिलते हैं पांच हजार रूपये

लखनऊ - पहली बार गर्भवती होने वाली महिलाओं के बेहतर स्वास्थ्य देखभाल व उचित पोषण प्रदान करने के उद्देश्य से  प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना (पीएमएमवीवाई) एक जनवरी 2017 से चलायी जा रही है | इसके तहत तीन किश्तों में पांच हजार रूपये प्रदान किये जाते हैं | योजना को गति प्रदान करने के उद्देश्य से बुधवार को मातृ वंदना सप्ताह का शुभारम्भ माल, महिलाबाद, काकोरी, सहित जनपद के सभी सामुदायिक (सीएचसी) एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केद्रों (पीएचसी) पर जनप्रतिनधियों द्वारा किया गया |

मलिहाबाद सीएचसी पर विधायक जया देवी, नवल किशोर रोड (एन.के.रोड) और रेडक्रॉस सीएचसी पर विधायक डेंजिल गोडिन ने मातृ वन्दना सप्ताह का शुभारम्भ किया | इस मौके पर उन्होंने कहा – अगर गर्भवती स्वस्थ और सुपोषित है तो गर्भ में पल रहा बच्चा भी स्वस्थ होगा | इसके लिए जरूरी है कि गर्भ का पता चलते ही महिला का पंजीकरण कर  स्वास्थ्य की जाँच की जाये | इसी की ध्यान में रखते हुए पीएमएमवीवाई योजना शुरू की गयी है | योजना के तहत पहली बार गर्भवती होने पर पोषण के लिए पांच हजार रुपये तीन किश्तों में गर्भवती  के खाते में दिए  जाते हैं | पहली किश्त 1,000 रुपये की गर्भधारण के 150 दिनों के अंदर पंजीकरण कराने पर,  दूसरी किश्त में 2,000 रुपये 180 दिनों  के अन्दर व 2,000 रूपये की तीसरी किश्त प्रसव पश्चात तथा शिशु के  प्रथम टीकाकरण चक्र के पूरा होने पर मिलते हैं | इस तरह से महिला की पूरी गर्भावस्था के दौरान कम से कम 4 जांचें और शिशु का पहला टीकाकरण चक्र सुनिश्चित हो जाता है | इस सप्ताह को इसलिए शुरू किया गया है ताकि अधिक से अधिक गर्भवती का पंजीकरण किया जाए और उन्हें इस योजना का लाभ दिया जाये |

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. मनोज अग्रवाल ने कहा - जिले में  पीएमएमवीवाई को गति प्रदान करने, सभी पात्र गर्भवती  एवं धात्री माताओं को लाभ पहुंचाने , जन सामान्य तक योजना का प्रचार-प्रसार करने, स्वास्थ्य पोषण एवं स्वच्छता के प्रति संवेदनशीलता को बढ़ावा देने  एवं कोविड -19 का टीकाकरण कराने के उद्देश्य से एक सितम्बर से सात सितम्बर तक "मातृ वंदना  सप्ताह” समारोह के रूप में मनाया जायेगा | हर साल मनाये जाने वाले इस सप्ताह की इस बार की थीम ‘मातृ शक्ति-राष्ट्र शक्ति’ निर्धारित की गयी है ।  इसके तहत सप्ताह के हर दिन अलग-अलग गतिविधियाँ आयोजित की जायेंगी । आखिरी दिन (सात सितम्बर) को सहयोगी संगठनों व जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित कर उत्कृष्ट उपलब्धि वाले ब्लाक स्तरीय अधिकारियों और उच्च उपलब्धि वाली आशा, आशा संगिनी व एएनएम को पुरस्कृत किया जायेगा  । इस बार इस सप्ताह के दौरान गर्भवती को कोविड टीकाकरण के प्रति विशेष तौर पर जागरूक करने की भी योजना है । घर-घर अभियान चलाकर गर्भवती को कोविड-19 टीकाकरण के बारे में बताया जायेगा | गर्भवती के लिए कोविड-19 टीकाकरण हेतु विशेष कैम्प आयोजित किये जायेंगे |  

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा- इस समारोह के माध्यम से गर्भवती को उनके स्वास्थ्य एवं पोषण के प्रति  जागरूक किया जायेगा |  उन्हें प्रसवपूर्व देखभाल,  संस्थागत प्रसव के लाभ, शिशु टीकाकरण तथा बच्चे को छह माह तक केवल स्तनपान कराने  के बारे में भी बताया जायेगा | इसके अलावा जो बच्चे नियमित टीकाकरण से वंचित रह गए हैं उनका टीकाकरण भी किया जायेगा | इससे सम्बंधित गतिविधियां स्वास्थ्य उपकेन्द्रों, प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर आयोजित की जाएँगी |  

इस मौके पर  पीएमएमवीवाई  के नोडल अधिकारी व अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. आरवी सिंह, जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी  योगेश रघुवंशी, सीएचसी के चिकित्सा अधीक्षक, पीएमएमवीवाई  के जिला कार्यक्रम समन्वयक सुधीर वर्मा, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी  सहित सीएचसी  के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे |