यूपी में कल से खुलेंगे स्कूल, Covid प्रोटोकॉल के तहत दो पालियों में चल सकती हैं कक्षाएं



लखनऊ - उत्तर प्रदेश के स्कूल और कालेज करीब चार माह बाद सोमवार से फिर गुलजार होंगे। कक्षाएं कोविड प्रोटोकॉल के तहत एक अथवा दो पाली में चलेंगी। मुख्यमंत्री के निर्देश शासन ने इसके लिए पहले ही आदेश जारी कर दिया था।

शासन ने 16 अगस्त यानि सोमवार से स्कूलों में शुरू होने वाली ऑफलाइन कक्षाओं के लिए दो पालियां तय की हैं। इसमें कक्षा 09 से 12वीं तक के छात्र आधी क्षमता में सुबह आठ से दोपहर 12 बजे तक और अपराह्न 12.30 से 4.30 बजे तक आएंगे। शासनादेश के अनुसार स्कूलों में पठन-पाठन का कार्य कोविड प्रोटोकॉल के तहत ही होगा। एक पाली में 50 प्रतिशत बच्चों को बुलाया जाएगा। साथ ही हर विद्यालय में सैनिटाइजर, थर्मल स्कैनिंग, पल्स ऑक्सीमीटर और प्राथमिक उपचार की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं। अगर किसी विद्यार्थी अथवा अध्यापक में कोरोना संक्रमण के लक्षण दिखते हैं तो उन्हें वापस घर भेजने के निर्देश हैं।