लखनऊ विश्वविद्यालय ने जारी किया शेड्यूल, स्नातक की वाषिक परीक्षाएं दो अगस्त से



लखनऊ(डेस्क) - लखनऊ विश्वविद्यालय ने यूजी कोर्सेज की वार्षिक परीक्षाओं का कार्यक्रम गुरुवार को जारी कर दिया। परीक्षाएं 2 अगस्त से शुरू होकर 12 अगस्त तक चलेंगी। वहीं, 13 अगस्त को राष्ट्र गौरव की परीक्षा होगी। परीक्षाओं की विषयवार स्कीम विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.lkouniv.ac.in पर अपलोड कर दी गई है।

विश्वविद्यालय के एग्जामिनेशन कंट्रोलर प्रो. एएम सक्सेना ने बताया कि स्नातक अंतिम वर्ष में दो विषयों में तीन-तीन प्रश्न पत्र होते हैं। इसलिए प्रत्येक दिन एक विषय के तीनों प्रश्न पत्रों की परीक्षा एक ही पाली में कराई जाएगी। प्रत्येक प्रश्न पत्र में ए-50 प्रश्न, बी-50 प्रश्न, सी-50 प्रश्न दिए जाएंगे। जिसमें से प्रत्येक प्रश्न पत्र ए, बी, सी में 25 प्रश्न चुनने का विकल्प दिया जाएगा। प्रत्येक प्रश्न दो अंक का होगा। तीनों प्रश्न पत्रों के हल करने के लिए 120 मिनट का समय दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि बीकाम में चार ग्रुप होते हैं। प्रत्येक ग्रुप में दो प्रश्न पत्र होंगे। हर दिन एक ग्रुप के दोनों पेपर की परीक्षा एक ही पाली में होगी।