नई दिल्ली में अंतर्राष्ट्रीय आर्यन शिखर सम्मेलन 2025 में शामिल होंगे प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी



नई दिल्ली - प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी शुक्रवार को नई दिल्ली में अंतर्राष्ट्रीय आर्यन शिखर सम्मेलन 2025 में शामिल होंगे। यह कार्यक्रम महर्षि दयानंद सरस्वती की 200वीं जयंती और आर्य समाज की सेवा के 150 वर्षों के उपलक्ष्य में आयोजित ज्ञान ज्योति महोत्सव का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है।

इस शिखर सम्मेलन में “सेवा के 150 स्वर्णिम वर्ष” शीर्षक से एक प्रदर्शनी भी आयोजित की जाएगी, जो शिक्षा, सामाजिक सुधार और आध्यात्मिक उत्थान में आर्य समाज के योगदान के माध्यम से उसकी परिवर्तनकारी यात्रा को प्रदर्शित करेगी। यह प्रदर्शनी भारत और विदेशों में आर्य समाज इकाइयों के प्रतिनिधियों को एक साथ लाएगी। जो महर्षि दयानंद के सुधारवादी आदर्शों और संगठन की वैश्विक पहुँच की सार्वभौमिक प्रासंगिकता को दर्शाएगी।