नई दिल्ली - केंद्रीय कैबिनेट ने आज कई बड़े फैसले लिए। इसके तहत प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाली मंत्रिपरिषद ने किसानों और केंद्रीय कर्मचारियों को बड़े तोहफे दिए। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि सबसे बड़ा फैसला केंद्रीय कर्मचारियों के लिए 8वें वेतन आयोग के गठन को मंजूरी रही। केंद्रीय मंत्री ने ब्रीफिंग में बताया कि बैठक में सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के लिए आठवें वेतन आयोग के गठन की मंजूरी दे दी। इसमें वेतन आयोग की प्रक्रियाओं और सभी नियमों को तय कर दिया गया है।
केंद्र सरकार की ओर से गठित 8वें वेतन आयोग का अध्यक्ष रंजना देसाई को बनाया गया है। इस आयोग को 18 माह में अपनी रिपोर्ट और सिफारिशें देने की जिम्मेदारी दी गई है। इस अवधि में आयोग को केंद्र सरकार के कर्मचारियों के वेतन और अन्य लाभों में परिवर्तनों की जांच करने के साथ सिफारिश करनी होगी।
सूचना प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि केंद्रीय कैबिनेट ने किसानों को भी तोहफा दिया है। इसके तहत किसानों को रबी सत्र के लिए न्यूट्रिएंट बेस्ड सब्सिडी को मंजूरी दे दी है। इसके अलावा फास्फोरस और पोटास, सल्फर और नाइट्रोजन आधारित खाद सब्सिडी को भी मंत्रिपरिषद ने मंजूरी दे दी है। इसके लिए 37 हजार 952 करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं। मंत्रीमंडल से DAP ओर TSP पर विशेष सब्सिडी की मंजूरी दिए जाने से किसानों पर बोझ नहीं बढ़ेगा।