मणिपुर: पीएम मोदी इम्फाल में करेंगे 1200 करोड़ की परियोजनाओं का शुभारंभ



नई दिल्ली - प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को मणिपुर का दौरा करेंगे। पीएम वहां कई विकास परियोजनाओं का शुभारम्भ और शिलान्यास करेंगे। पीएम के दौरे को लेकर स्थानीय लोगों में जबरदस्त उत्साह है।
 
मणिपुर के विकास से जुड़ी परियोजनाओं का उपहार लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को राज्य का दौरा करेंगे। पीएम चुराचांदपुर में 7300 करोड़ की विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। प्रधानमंत्री राजधानी इम्फाल में 1200 करोड़ की परियोजनाओं का शुभारम्भ भी करेंगे। चुराचांदपुर में पीएम जिन परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे उनमें 3600 करोड़ की लागत वाली मणिपुर शहरी सड़क, जल निकासी और परिसंपत्ति प्रबंधन सुधार परियोजना, 5 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाएँ, मणिपुर इन्फोटेक डेवलपमेंट (MIND) परियोजना और 9 स्थानों पर कामकाजी महिला छात्रावासों की स्थापना जैसी परियोजनाएं शामिल हैं।
 
यह सभी प्रयास मणिपुर के समावेशी, सतत और समग्र विकास की केन्द्र सरकार की प्रतिबद्धता को दिखाते हैं। पीएम के दौरे को लेकर स्थानीय लोगों में बेहद उत्साह है। प्रधानमंत्री चुराचांदपुर और इम्फाल में जनसमूहों को सम्बोधित भी करेंगे। प्रधानमंत्री राजधानी इम्फाल में जिन परियोजनाओं का शुभारम्भ करेंगे। मंत्रिपुखरी में नागरिक सचिवालय, मंत्रिपुखरी में आईटी एसईजेड भवन और नया पुलिस मुख्यालय, दिल्ली और कोलकाता में मणिपुर भवन साथ ही चार जिलों में महिलाओं द्वारा संचालित इमा मार्केट जैसी पहल शामिल हैं।