पीएम मोदी ने ज्ञान भारतम पोर्टल का किया शुभारंभ



नई दिल्ली - प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नई दिल्ली में ज्ञान भारतम पोर्टल का शुभारंभ किया। पीएम ने ज्ञान भारतम अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में पोर्टल लांच किया। पांडुलिपि डिजिटलीकरण, उनके संरक्षण और सब तक पहुंच की दिशा में यह बड़ा कदम है। यह तीन दिवसीय सम्मेलन शनिवार तक चलेगा।
 
सम्मेलन में देश-विदेश के 1100 से अधिक विद्वान और विशेषज्ञ हिस्सा ले रहे हैं। सम्मेलन का विषय - पांडुलिपि विरासत के माध्यम से भारत के ज्ञान धरोहर की पुनःप्राप्ति है। ज्ञान भारतम पहल का उद्देश्य देश की अद्वितीय पाण्डुलिपि संपदा को पुनर्जीवित करना और इसे वैश्विक ज्ञान संवाद के केंद्र में रखने की दिशा में क़दम उठाना है।